लखीमपुर खीरी: बकाया गन्ना भुगतान को लेकर प्रत्येक चीनी मिल में सत्याग्रह करने का निर्णय

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। किसान बकाया भुगतान के लिए सत्याग्रह करने की चेतावनी दे रहे हैं। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने गन्ना बकाया भुगतान की समस्या से निपटने के लिए लखीमपुर खीरी के चीनी मिलों पर सत्याग्रह आंदोलन करने का फैसला लिया है। संगठन की बैठक में गन्ना भुगतान समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में चीनी मिलों के किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठा।

राधेश्याम वर्मा ने कहा की, भुगतान में देरी से किसानों काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चीनी मिलों के प्रशासन भुगतान में आनाकानी कर रहे है, और उसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इस बैठक में जल्द से जल्द गन्ना भुगतान न किये जाने पर 5 जुलाई को बैठक कर प्रत्येक चीनी मिल में अलग-अलग सत्याग्रह करने का निर्णय लिया जायेगा। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा फौजी ने कहा है कि, गोला के ग्राम पंचायत मूड़ाजवाहर के चक मार्गों के पटाई कर खड़ंजा लगवाने के लिए 30 मई को एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। एसडीएम रत्नाकर मिश्र ने खण्ड विकास अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखा था, किंतु खण्ड विकास अधिकारी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। बैठक में राधेश्याम वर्मा, राहुल वर्मा, शारदा प्रसाद गौतम, राजीव वर्मा, परमेश्वर दीन वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here