उत्तर प्रदेश: डिफाल्टर चीनी मिलों का गन्ना क्षेत्र काटने की चेतावनी दी गई

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: बकाया भुगतान में विफल चीनी मिलों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मंडल की चीनी मिलों के भुगतान की समीक्षा में कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि जो चीनी मिल भुगतान नहीं करेगी उसका गन्ना क्षेत्र काटा जाएगा।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मुरादाबाद की बिलारी, बेलवाड़ा, बिजनौर की बिलाई और रामपुर की करीमगंज को फटकार लगाते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि बकाया भुगतान तत्काल करें। कमिश्नरी में मुरादाबाद परिक्षेत्र की सभी चीनी मिलों की उन्होंने समीक्षा की। मंडलायुक्त ने कहा कि चीनी मिलों का पेराई सत्र समय से शुरू होना चाहिए।

उन्होंने कमीशन और गन्ना मूल्य के अपेक्षित भुगतान नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि डिफाल्टर चीनी मिलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मिलें नए पेराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों का आना पाई से भुगतान करें। चीनी मिलों की मरम्मत अनुरक्षण की भी उन्होंने समीक्षा की। कहा कि चीनी मिलें एक हफ्ते में जानकारी दें। गन्ने की फसल में रेड रॉट बीमारी के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताई।

उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने बताया कि, शाहजहांपुर और मुजफ्फरनगर से विशेषज्ञों वैज्ञानिकों को बुला कर गोष्ठियां और कार्यशाला की जा रही हैं। रोग ग्रस्त प्रजाति 0238 को विस्थापित किया जा रहा है। नई प्रजातियों का बीज किसानों को मुहैया करवाया जा रहा है। बैठक में अपर आयुक्त सर्वेश गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, बिजनौर से पीएन सिंह, रामपुर से शैलेश मौर्य, संभल से राजेश्वर यादव, अमरोहा से मनोज कुमार व परिक्षेत्र के सभी चीनी मिल प्रतिनिधि मौजूद रहे।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here