उत्तर प्रदेश: भाकियू भानु द्वारा आयोजित किसान पंचायत में चीनी मिल के नवीनीकरण की मांग

रामपुर : भाकियू भानु द्वारा आयोजित पंचायत में बिलासपुर स्थित रुद्र बिलास किसान चीनी मिल के नवीनीकरण की मांग की गई। किसानों ने जर्जर हो चुकी चीनी मिल के नवीनीकरण को लेकर अपनी बात रखी। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी ने कहा कि, बिलासपुर स्थित रुद्र बिलास किसान चीनी मिल के जर्जर होने के कारण किसान परेशान हैं। किसानों ने गन्ने की बुवाई कम कर दी है जिस कारण चीनी मिल हर वर्ष करोड़ों के घाटे में जा रही है। उन्होंने कहा कि, किसानों के हित में चीनी मिल का नवीनीकरण किया जाना आवश्यक है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जल्दी ही किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख से मुलाकात कर चीनी मिल का नवीनीकरण किये जाने की मांग करेगा।इस दौरान हाजी अली हसन, मुराद खान, हड़ताल सिंह यादव,सुरेश कुमार, सफदर अली,इलियास अहमद,जगदीश कुमार,रोशन लाल,जाहिद अली,इकरार अहमद,मोहम्मद अलीम, फैजान,जाकिर अली वारसी,नजाकत अली,हाजी शराफत,शहादत अली,चुन्नी खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here