सहारनपुर: पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने आरोप लगाया की चीनी मिलें गन्ना भुगतान करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा की, मिलों के लंबित भुगतान को राज्य सरकार जिम्मेदार है। इतना ही नही उन्होंने सरकार पर पिछले चार साल से गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाए जाने का आरोप लगाया।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सहकारी गन्ना समिति में आयोजित बैठक में भगत सिंह वर्मा ने कहा कि, राज्य की सभी 120 चीनी मिलों पर 2020-21 का लगभग 11 हजार करोड़ रुपये बकाया है। राज्य सरकार के नरम रवैये से मिलें किसानों का शोषण कर रही है। यदि किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो किसान आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने गन्ना मूल्य 600 रुपये क्विंटल करने की मांग की। बैठक में राजेंद्र चौधरी, आसिम मलिक, नरेश कुमार, अजीत प्रधान, यशपाल त्यागी, सुभाष त्यागी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link