बस्ती, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की बस्ती और वाल्टरगंज चीनी मिल को वापस से शुरू करने की मांग किसानों ने उठाई है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबीक, भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक मंगलवार को सदर तहसील परिसर में हुई। इसमें भाकियू पदाधिकारियों ने बंद पड़ी वाल्टरगंज व बस्ती चीनी मिल को दोबारा संचालित कराने की मांग की।
अगर चीनी मिलें वापस से शुरू हो जाती है तो इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। और साथ ही साथ रोज़गार के अवसर वापस से उपलब्ध होंगे।
बस्ती जिले में फ़िलहाल अन्य चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र की तयारी शुरू हो गई है।