बिजनौर: जनपद की चीनी मिलों ने इस सीजन में पेराई की रिकॉर्ड स्थापित किया है। जिसमे धामपुर चीनी मिल ने प्रदेश में सबसे अधिक गन्ना पेराई का कीर्तिमान बना दिया है। मिल 2 करोड़ 37 लाख 98 हजार क्विंटल गन्ना पेराई कर पहले पायदान पर खड़ी है। उसके बाद स्योहारा चीनी मिल ने भी पिछले साल का अपना ही 2 करोड़ 14 लाख 50 हजार क्विंटल का रिकॉर्ड तोड़कर 2 करोड़ 15 लाख 59 हजार क्विंटल पेराई का रिकॉर्ड बना दिया है। स्योहारा चीनी मिल पेराई के ममाले में राज्य में चौथे स्थान पर है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दूसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर की खतौली, तीसरे स्थान पर मेरठ की दौराला, पांचवे स्थान पर पीलीभीत की एलएच शुगर मिल, छठे स्थान पर मेरठ की मवाना चीनी मिल और सातवे स्थान पर मेरठ की किनौरी चीनी मिल है। गन्ना पेराई में टॉप टेन में मेरठ की तीन चीनी मिल शामिल है।