बिजनौर: इस सीजन उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान में तेजी देखि जा रही है। किसानों को गन्ना भुगतान करने में द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी ने सूबे में प्रथम स्थान हासिल किया है, मिल प्रबंधन ने अब 17 जनवरी 2022 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान कर दिया है। आपको बता दे की, गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में पुरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रही क्षेत्र की द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी ने सोमवार को मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों को 11 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान किया।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी के मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना प्रशासन) रमेश परशुरामपुरिया ने कहा कि, मिल ने सोमवार को 17 जनवरी 2022 तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान सरकार द्वारा घोषित दर से मिल की संबंधित गन्ना समितियों नगीना, नजीबाबाद व बिजनौर को कर दिया है। उन्होंने गन्ना किसानों से मिल को साफ, ताजा व पत्ती अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है।