महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के जिले से कुछ अवांछित तत्वों द्वारा गन्ने को नेपाल भेजने की कोशिश हो रही है, और इसको रोकने के लिए मांग की गई है। नगर पालिका सिसवा स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय में मंगलवार को सचिव ने सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट को पत्र लिखा है। इसमें भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल जा रहे गन्ना लदी गाड़ियों को रोकने की मांग की है।
‘लाइव हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, एसएसबी को लिखे पत्र में सचिव डॉ. पीएन पांडेय ने बताया है कि वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में जेएचवी चीनी मिल गड़ौरा को गन्ना आवंटन नहीं किया गया है। जिसके सापेक्ष गन्ना आयुक्त ने आदेश जारी किया है कि गड़ौरा परिक्षेत्र के संपूर्ण गन्ने का आवंटन चीनी मिल हाटा और रामकोला को किया जा रहा है। इन चीनी मिलों ने क्रय केंद्र स्थापित कर गन्ने का क्रय भी कर रही हैं। लेकिन कुछ अवांछित तत्वों द्वारा गड़ौरा क्षेत्र के गन्ने को औने-पौनेदामों में स्थानीय किसानों को भ्रमित कर उनसे गन्ना खरीदकर नेपाल भेज रहे हैं। इससे उत्तर प्रदेश सरकार एवं गन्ना विभाग का राजस्व हानि हो रही है।