अयोध्या : सहकारी गन्ना समितियों के बोर्ड की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी।अयोध्या जनपद के तीन समितियों में चुनाव होंगे। सहकारी गन्ना समितियों में काफी दिनों से बिना बोर्ड कमेटी के ही कार्य चल रहा था। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जनपद में सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा ,फैज़ाबाद और गनौली समितियों पर चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा करते हुए सामान्य निकाय के गठन के प्रतिनिधियों के लिए 23 सितम्बर को अनन्तिम सूची का प्रदर्शन के साथ 26 सितम्बर को नामांकन करने और तीन अक्टूबर को मतदान और उसी दिन मतगणना करने का एलान किया है। समितियों के प्रबंध कमेटी के लिए 7 अक्टूबर को अंतिम सूची का प्रदर्शन, आठ अक्टूबर को आपत्ति नौ अक्टूबर को निस्तारण और उसी दिन अन्तिम सूची का प्रदर्शन, दस अक्टूबर को डायरेक्टर पद के लिए नामांकन और 16 अक्टूबर को चुनाव उसके बाद मतगणना तथा 17 अक्टूबर को सभापति पद के लिए नामांकन,मतदान और मतगणना होगी। यह जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है।
चीनी उद्योग के बारे में अधिक समाचार पढ़ने के लिए,Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।