कुशीनगर : ढाढ़ा चीनी मिल परिसर में एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई है। 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित ओद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नंदी ने वर्चुअल रूप से ढाढ़ा में एथेनॉल कंपनी का शिलान्यास किया था। इसका निर्माण ढाढ़ा चीनी मिल परिसर में करीब 48 एकड़ भूमि पर 250 करोड़ रुपये की लागत से होना है। प्रबंधन ने लाइसेंस सहित पर्यावरण विभाग से एनओसी और ऋण के लिए आवेदन किया था।
‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक डीडी सिंह ने कहा कि एथेनॉल प्लांट शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि, गन्ने का सीजन समाप्त होने पर अनाज से प्लांट चलेगा। जीएम करन सिंह ने बताया कि, एथेनॉल उत्पादन से किसानों की आय बढ़ने में भी मदद मिलेगी। एथेनॉल के उत्पादन से तेल आयात में कमी आएगी, जिससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी। उन्होंने बताया कि कंपनी का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए डीएम की तरफ से संस्तुति मिल गई है।