उत्तर प्रदेश: पूर्व विधायक की लंबित गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन की चेतावनी

मेरठ: उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान मुद्दा अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है, किसान संघठनों के साथ साथ विपक्षी दल भी लंबित बकाया भुगतान को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रहें है।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने गुरुवार को मवाना तहसील पहुंचकर भुगतान की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों से बातचीत की, और उन्होंने गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने समय से गन्ना बकाया भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में कहा गया है कि, मवाना चीनी मिल द्वारा करोड़ों रुपये का बकाया अब तक नहीं चुकाया गया है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर बहुत असर पडा है। यदि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान जल्द नहीं किया गया तो सपाई सड़कों पर उतर किसानों के साथ मिलकर चीनी मिल प्रशासन को घेरने का काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here