मेरठ : उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान खेती को फायदेमंद बनाने के लिए नये नये तरिके अपना रहें है, जिससे खेती की लागत कम हो और आय में बढ़ोतरी हो सके।इसी कड़ी में अब मेरठ के गन्ना किसान चंद्रहास का नाम जुडा है, जिन्होंने अपने खेत में तकरीबन 16 फीट लंबा गन्ना उगाया है।
आपको बता दे कि, आमतौर पर गन्ने 5 से 7 फिट लंबे होते हैं, और उनकी वैरायटी को और बेहतर करने के लिए लगातार शोध चल रहा है। गन्ने की नई वैरायटी तैयार करने के लिए रिसर्च इंस्टिट्यूट भी है, जिनकी नस्ल को उन्नत करने के लिए काम किया जा रहा है। लेकिन चंद्रहास ने रिकॉर्ड 16 फीट का गन्ना उगाकर सबको चौका दिया है। चंद्रहास ने कहा कि, उन्होंने गन्ना उगाने के लिए ट्रेंच विधि का प्रयोग किया है। गन्ने की जड़े गहराई तक पहुंचाई।