लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां पेराई सीजन जोरशोर से शुरू है, वहीं दूसरी ओर पिछलें साल के गन्ना बके भुगतान को लेकर कई जिलों में किसानों में नारजगी है। धौरहरा क्षेत्र की गोविंद चीनी मिल ऐरा द्वारा पिछले साल का बकाया गन्ना भुगतान न होने पर किसानों ने रविवार को प्रदर्शन किया, और गुस्साए किसानों ने चीनी मिल के खरीद गेट पर ताला जड़ दिया। किसानों के आंदोलन के चलते मिल पर में तनाव का माहोल बना था। किसानों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने की मांग की।
अमर उजला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों का आरोप है की चीनी मिल पर विगत वर्षों से अरबों रुपये बकाये है। और भुगतान की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने मिल के खरीद गेट पर ताला लगाकर गन्ने की तौल बंद करवा दी।