उत्तर प्रदेश: चीनी मिल के आधुनिकीकरण की मांग को लेकर किसानों का धरना

देवरिया : चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का बैतालपुर चीनी मिल को आधुनिकीकरण कर चलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना जारी रहा। इस अवसर पर किसानों ने मिल का आधुनिकीकरण कर शुरू करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने कहा कि, राज्य सरकार अपने ही किये वादों के अनुसार मिल नहीं चला पा रही है।मिल बंद रहने से इस इलाके में रोजगार के अवसर काफी कम हो गये है।किसानों को अपनी उपज बेचते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, और इसलिए राज्य सरकार द्वारा मिल चलाने की घोषणा होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन में अध्यक्ष ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी, विकास दुबे, कलक्टर शर्मा, डा. चतुरानन ओझा, राम प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश, विजय कुमार सिंह, अशोक मालवीय, आनंद प्रकाश चौरसिया आदि शामिल रहे।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here