उत्तर प्रदेश: गड़ौरा चीनी मिल जल्द ही शुरू होने की संभावना, किसानों को राहत

महाराजगंज : गड़ौरा चीनी मिल के वाइस प्रेसिडेंट ओपी सिंह ने न्यूज़ 18 को बताया कि, मिल का संचालन शुरू करने के लिए बहुत ही तेजी से काम किया जा रहा है। इससे जिले के किसानों को बड़ी राहत मिल गई है, क्योंकि किसानों को अब अपनी फसल बेचने के लिए तकलीफ नही उठानी होगी। पिछले दो साल से मिल बंद पड़ी थी, और स्थानीय किसानों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब गड़ौरा मिल के फिर से चालू होने की प्रक्रिया शुरू होने से किसानों में ख़ुशी का माहोल है।

वाइस प्रेसिडेंट ओपी सिंह ने कहा की, 10 से 15 नवंबर तक मिल को शुरू करने के प्रयास किये जा रहे है। मिल के शुरू हो जाने से 25,000 किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इस मिल में प्रतिदिन 45,000 टन गन्ने की पेराई की जा सकती है। मिल के जनरल मैनेजर प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि, मिल के संचालन से लगभग 700 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, मिल पर किसी भी तरह की देनदारी नहीं है, जो इसके संचालन को और भी सरल बनाएगी। मजदूर इस शुगर मिल के फिर से खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here