मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के सभापति डॉ.अजय कुमार ने जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार से जल्द से जल्द बकाया गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए।उन्होंने गन्ना बकाया भुगतान को लेकर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, भुगतान में देरी से किसानों को कई सारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।गन्ना बकाया भुगतान प्राथमिकता होनी चाहिए।
समिति द्वारा बैठक में कृषि, प्रदूषण, आपदा, आवास एवं शहरी नियोजन, गृह, कारागार, सतर्कता, न्याय, राजस्व, बेसिक शिक्षा, चीनी एवं गन्ना विकास, खाद्य एवं रसद, पर्यावरण, सिंचाई, ऊर्जा, वन, भूतत्व एवं खनिकर्म, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, खेल कूद एवं युवा कल्याण, नगर विकास आदि के लंबित आश्वासन संबंधी प्रकरण की बिंदुवार समीक्षा की गई।डीएम डॉ.वीके सिंह ने कहा कि समिति ने जो भी निर्देश दिये हैं, उनका प्राथमिकता पर शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।