उत्तर प्रदेश: सरकार का गन्ना बेल्ट में फलों तथा सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने का फैसला

बागपत : राज्य सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए गन्ना बेल्ट में फलों तथा सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया है। सरकार ने इसके लिए 6.38 करोड़ रुपये की योजना मंजूर हो गई हैं। इससे नए वित्त वर्ष 2025-26 में किसान स्ट्रॉबेरी व ड्रैगन फ्रूट आदि फलों तथा सब्जियों की खेती कर सकेंगे। सरकार द्वारा फसलों के विविधीकरण पर जोर दिया जा रहा, और सरकार ने बागपत में पहली बार एकीकृत बागवानी योजना लागू की है। इसके तहत उद्यान विभाग ने सब्जी एवं बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 6.38 करोड़ रुपये की योजना मंजूर कर शासन को भेज दी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस योजना में ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी,आम, अमरूद, केला, आंवला, अंगूर, पपीता आदि बागवानी को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है। सब्जियों में आलू, टमटार, फूल गोभी, पत्ता गोभी, करेला, भिंडी, बैंगन, गाजर, प्याज, लहसुन, मिर्च व मटर आदि की खेती शामिल हैं। खबर में कहा गया है की, किसानों को अच्छी प्रजाति के बीज तथा पौध उपलब्ध कराने के साथ तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनकी खेती के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। स्ट्राबेरी खेती पर प्रति हेक्टेयर 80 हजार तथा ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 1.70 लाख रुपये अनुदान मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में बागपत के कोताना, बामनौली, खेड़ा आदि स्थानों पर केवल चार किसान ड्रैगन की खेती कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here