उत्तर प्रदेश सरकार ने किया रिकॉर्ड गन्ना भुगतान

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है की उनके कार्यकाल में किसानों को रिकॉर्ड गन्ना भुगतान किया गया है। राज्य सरकार अब तक 45.44 लाख से अधिक गन्ना किसानों को 1,37,518 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान कर चुकी है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा है।

बसपा सरकार में गन्ना किसानों को कुल 52,131 करोड़ का भुगतान किया गया, जबकि सपा सरकार के पांच वर्षों के शासन में गन्ना किसानों को कुल 95,215 करोड़ का भुगतान किया गया था।

राज्य सरकार द्वारा कहा गया की, “योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान गन्ना किसानों के 10661.09 करोड़ रुपये के बकाया का भुगतान भी किया है। पिछली सरकारों में एक के बाद एक बंद हो रही चीनी मिलों को न केवल राज्य सरकार ने फिर से शुरू किया बल्कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश में चीनी के उत्पादन में नंबर वन बन गया।”

राज्य में वर्ष 2017-18 से 31 जनवरी 2021 तक 54 डिस्टिलरीज के माध्यम से कुल 280.54 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन किया गया है।

25 साल में पहली बार 267 नई खांडसारी इकाइयों की स्थापना के लिए लाइसेंस जारी किए गए। जिनमें से 176 इकाइयां चालू हो चुकी हैं। इन इकाइयों में 388 करोड़ रुपये के निवेश से करीब 20 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here