उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में हो सकता है बढ़ोतरी का ऐलान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारत के सबसे बड़े गन्ना उत्पादक राज्यों में से एक है। प्रदेश में इस साल (2024-25) का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो चुकी है, और किसन राज्य सरकार से गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य(SAP) घोषित करने कि मांग कर रहे है। उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने की संभावना है। राज्य सरकार गन्‍ने का समर्थन मूल्‍य बढ़ा सकती है। प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ‘किसान तक’ से खास बातचीत में ये संकेत दिए है। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि,अगले हफ्ते में जब भी कैबिनेट मीटिंग होगी, इसमें फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि, गन्ना रिसर्च सेंटर और एक्सपर्ट की रिपोर्ट आ गई है।

‘किसान तक’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, आने वाले 10 से 15 जनवरी के बीच जब भी कैबिनेट मीटिंग होगी, और उस समय चर्चा करके गन्‍ने का समर्थन मूल्‍य बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। वहीं कितना गन्‍ने का समर्थन मूल्‍य बढ़ाया जाएगा इस पर गन्ना मंत्री ने कोई भी बयान देने से बचते नजर आए।

यह भी पढ़ें: चीनी के MSP पर हम जल्द ही फैसला करेंगे कि इसे बढ़ाया जाए या नहीं: केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी

चीनी उद्योग और संबंधित क्षेत्रों से जुड़ी खबरों के लिए, चिनीमंडी पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here