उत्तर प्रदेश सरकार से महाराष्ट्र की तरह गन्ने की उन्नत किस्में विकसित करने की मांग

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादक किसान संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केसी पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी उन्नत किस्म की गन्ने की प्रजाति को विकसित करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि, अगर किसानों को गन्ने की उन्नत किस्मे मिलती है, तो इससे गन्ना उत्पादन और किसानों की आय भी बढ़ेगी।प्रदेश की चीनी मिलों को कम गन्ना आपूर्ति समस्या का भी सामना नही करना पड़ेगा।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा की गन्ना बकाया भुगतान कानून के अनुसार 14 दिनों से अधिक बकाया रखने वाली मिलो से ब्याज समेत भुगतान दिलाना चाहिए। डॉ. पाण्डेय ने सरकार से चीनी मिलों के पूरक उद्दोगों की स्थापना करने की योजना बनाकर पेपर मिलो और डिस्टलरी की स्थापना पर जोर दिया। उन्होंने कहा, जल्द ही पूरे देश गन्ना किसान प्रतिनिधियों का सम्मेलन पूर्वांचल में बुलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here