उत्तर प्रदेश: पीलीभीत जिले में इस पेराई सीजन से पूरी प्रक्रिया होगी पेपरलेस

पीलीभीत: जिले में पेराई सीजन जल्द ही शुरू होगा। इस सिन में लगभग एक लाख 98 हजार किसान चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति करेंगे। इस सीजन की सबसे ख़ास बात यह है की, इन सभी किसानों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस पर्ची भेजी जाएगी, जो पूरी तरह से पेपरलेस होगी। एलएच चीनी मिल ने अपना इंडेंट दे दिया है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार,सबसे पहले बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल बरखेड़ा में गन्ना पेराई शुरू की जाएगी। इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीलीभीत जनपद में एलएच चीनी मिल पीलीभीत, बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल बरखेड़ा, दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर, दि किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर संचालित हो रही है।

जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने कहा कि, नए पेराई सीजन की तैयारियां पूरी हुई है। आठ नवंबर को बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू होगी। इसके बाद एलएच चीनी मिल में 11 नवंबर, बीसलपुर चीनी मिल में 20 नवंबर, पूरनपुर चीनी मिल में 25 नवंबर को पेराई शुरू होगी। चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित करा दिए गए हैं, जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गन्ना किसान को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here