बलरामपुर : इस सीजन राज्य में चीनी उत्पादन कम हुआ लेकिन जिले में किये सर्वे के मुताबिक क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है। जिले में किसानों को नकदी फसल गन्ना पसंद आ रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो साल से लाल सड़न रोग व जलभराव से किसानों को नुकसान हुआ है, जिसके चलते गन्ने का रकबा घटने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन जिले में गन्ने का रकबा (क्षेत्रफल) बढ़ गया है।
जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ने का क्षेत्रफल डेढ़ प्रतिशत गया है। यह जिले के मिलों के लिए शुभ संकेत है।
गन्ना क्षेत्रफल की वास्तविक स्थिति जानने के लिए चीनी मिल व सहकारी समितियों की 154 टीमें गठित की गई थी। इनके सदस्यों ने गांव-गांव जाकर गन्ने के क्षेत्रफल की नापजोख की। 20 जून तक चले गन्ना सर्वे अभियान की रिपोर्ट मंगलवार को आ गई।