बदायूं, उत्तर प्रदेश: डीएम निधि श्रीवास्तव ने चीनी मिलों को नए पेराई सत्र से पहले किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए। डीएम निधि श्रीवास्तव ने गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक में यदु चीनी मिल के प्रबंधक को निर्देशित किया कि, नये पेराई सत्र से पूर्व गन्ना मूल्य का अवशेष भुगतान किसानों को किया जाये। साथ ही उन्होंने दि किसान सहकारी शुगर मिल शेखूपुर के विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने गन्ना में लाल सड़न रोग लगने पर किसानों को जागरूक करने एवं उन्हें सीओ 238 प्रजाति के स्थान पर अन्य प्रजातियों की बुवाई करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने कहा कि, यदु मिल ने पेराई सत्र 2023-24 का 67 प्रतिशत भुगतान कर दिया है। 33 प्रतिशत भुगतान बकाया है। लाल सड़न रोग जो गन्ना की प्रजाति सीओ 238 में लगा है उसके स्थान पर किसानों को सीओ 118, सीओ 15023, सीओ 13235 तथा सीओ 14201 (सीओ एलके) प्रजाति की बुवाई करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यदु शुगर मिल के सीनियर महाप्रबंधक गन्ना परोपकार सिंह मौजूद थे।
चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।