पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन अंतिम चरण में पहुंच चुका है।कई चीनी मिलें बंद हुई है, तो कुछ जल्द ही बंद होनेवाली है।एलएच चीनी मिल में गन्ना पेराई 31 मार्च को खत्म हो जाएगी, क्योंकि मिल क्षेत्र का गन्ना लगभग खत्म हो चुका है। इसके लिए कैलेंडर को पूरा किया जाएगा। इसके बाद चीनी मिल गेट को फ्री किया जाएगा।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने बताया कि जनपद की तीन चीनी मिलों बजाज हिंदुस्तान मिल बरखेड़ा, किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर और बीसलपुर में पेराई कार्य बंद हो चुका है। वर्तमान समय में सिर्फ एलएच चीनी मिल में गन्ना पेराई की जा रही है, जिसमें गन्ना पेराई 31 मार्च तक करके मिल को बंद कर दिया जाएगा। मिल क्षेत्र में सात लाख क्विंटल बचा हुआ है। अभी कैलेंडर की पर्चियों को जारी किया जा रहा है। कैलेंडर पूरा करने के बाद मिल गेट को फ्री कर दिया जाएगा। इस समय मिल क्षेत्र में 35 गन्ना सेंटर चल रहे हैं।