लक्सर। गन्ना किसानों ने अपने बकाये के भुगतान के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में किसानों ने चीनी मिलों से अपने भुगतान दिलाने की गुहार की है। गौरतलब है कि गन्ना किसान अपने लंबित भुगतान को लेकर लक्सर में पिछले 15 दिन से धरने पर हैं। ये मिलों द्वारा रिजेक्ट की गई गन्ने की दो किस्मों के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
धरने में शामिल भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में गुरूवार को राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया जिसमें चीनी मिलों द्वारा गत दो साल से किसानों के पांच करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किये जाने ब्यौरा है। ज्ञापन में कहा गया है कि मिल प्रबंधन 250 रुपये प्रति कुंतल की दर से भुगतान करना चाहता है, लेकिन किसान शासन से निर्धारित 316 रुपये प्रति कुंतल की दर से ही पूरे भुगतान की मांग कर रहे हैं। मगर उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलपाल सिंह, गोरख सिंह, रामकिशन, बचन सिंह, सुशील कुमार, विनोद कुमार, विरेंद्र, आजाद, सुधीर कुमार, रतिराम, चरण सिंह, ज्ञानचंद, सत्यपाल सिंह, उस्मान आदि भी उपस्थित रहे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.