शामली (उत्तर प्रदेश): जिले में आगामी 15 अक्टूबर के बाद गन्ना सुरक्षण के तहत खरीद केंद्रों का आवंटन चीनी मिलों को जारी हो जाएगा। चीनी मिलें, गन्ना विभाग और किसान नये पेराई सीजन के लिए तैयार हो चुकी है। जल्द ही चीनी मिलों को गन्ना खरीद केंद्र आवंटित किये जायेंगे।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, पिछले तीन दिन से जिले के डीसीओ, चीनी मिलों के अफसर, मंडल के उप गन्ना आयुक्त ने लखनऊ में डेरा डाल लिया है। लखनऊ में प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक में चीनी मिलों को खरीद केंद्र आवंटन करने के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है। आगामी 15 अक्टूबर के बाद लखनऊ में गन्ना सुरक्षण आदेश जारी होने की संभावना है। गन्ना सुरक्षण आदेश में जिले की चीनी मिलों को गन्ना खरीद केंद्र आवंटित हो जाएंगे। गन्ना आयुक्त कार्यालय में खरीद केंद्रों के क्षेत्रफल और खरीद केंद्रों की समीक्षा की जा रही है।