उत्तर प्रदेश: मंत्री ने बकाया गन्ना भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है। इसलिए सरकार यह सुनिश्चित कर रहा है की चीनी मिल किसानों का जल्द से जल्द बकाया चूका दे।

ETV भारत में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शुक्रवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गन्ना किसानों को बकाया भुगतान समय पर न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ FIR दर्ज करें।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समीक्षा करके गन्ना किसानों का जल्द से जल्द भुगतान कराए। अगर इसके बाद भी चीनी मिलों द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएं। इसके अलावा मंत्री ने बाढ़ से बचाव कार्यों के साथ साथ नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग बाढ़ आने से पहले तैयारियों की समीक्षा और तैयारी कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here