उत्तर प्रदेश: एथेनॉल भरा टैंकर बदमाशों ने लूटा, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया

लखनऊ: बीकेटी इंदौरा बाग में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एथेनॉल भरा टैंकर लुटा।बदमाशों ने ड्राइवर पर तमंचा तान कर उसे बंधक बनाया और टैंकर लेकर दुबग्गा की तरफ भाग निकले। रास्ते में ड्राइवर ने बाथरूम जाने के बहाने से टैंकर रुकवाया और बदमाशों से बच कर भाग निकला। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बीकेटी पुलिस को ड्राइवर ने सूचना देते हुए टैंकर में जीपीएस लगे होने की जानकारी दी। बीकेटी पुलिस ने दुबग्गा पुलिस से सम्पर्क कर घेराबंदी करने के लिए कहा। पुलिस को देख कर बदमाश दुबग्गा रोड पर टैंकर छोड़ कर भाग निकले।

सीतापुर निवासी टैंकर मालिक मन्नू सरदार के मुताबिक शाहजहांपुर से एथनॉल लेकर ड्राइवर आसिफ लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर के लिए शुक्रवार रात को निकला था। करीब 1.30 बजे आसिफ बीकेटी इंदौरा बाग से किसान पथ पर जाने के लिए मुड़ा। तभी कार में सवार चार लोग पीछा करने लगे। कुछ दूर पहुंचने के बाद ओवरटेक कर ट्रक रुकवा लिया। तीन बदमाश टैंकर के केबिन में घुस गए। एक ने असलहा निकाल कर ड्राइवर आसिफ के सिर पर तान दिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर उसे बंधक बनाया। वहीं, गिरोह का एक सदस्य टैंकर स्टार्ट कर दुबग्गा के रास्ते पर चल दिया। टैंकर में 30 लाख रुपये का एथेनॉल भरा था। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार के मुताबिक किसान पथ के पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखी गई। जिसमें कार नजर आई है। ड्राइवर आसिफ ने भी कार सवार चार बदमाशों के होने की बात कही है। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here