उत्तर प्रदेश: पिपराइच व मुंडेरवा चीनी मिल के रिटेल काउंटर खुलेंगे

लखनऊ: उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखकर मिलों ने चीनी को पांच ग्राम के सैशे तथा पांच किलो के पैकेट में बेचने का फैसला लिया है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राज्य चीनी निगम की पिपराइच एवं मुंडेरवा चीनी मिलों के रिटेल काउंटर खुलने जा रहें है। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी लखनऊ गन्ना संस्थान केंद्र में इसका शुभारंभ करेंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम तथा उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ की 27 चीनी मिलों में उत्तम गुणवत्ता की सल्फरलेस चीनी तथा सफेद प्लांटेशन चीनी का उत्पादन किया जाता है। निगम की पिपराइच और मुंडेरवा चीनी मिलों में उत्पादित सल्फरलेस चीनी की बाजार में काफी मांग है। इसी मांग को ध्यान में रखकर राज्य चीनी निगम ने यह फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here