द्वारिकागंज (सुल्तानपुर): प्रदेश में एक तरफ जहां चीनी मिले पूरी क्षमता के साथ गन्ना पेराई कर रही है, वही दूसरी तरफ जिले की किसान सहकारी चीनी मिल गन्ने के अभाव में सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बंद हो गई। मिल के बंद होते ही मिल प्रबंधन ने आनन फानन में गन्ना किसानों से संपर्क साधना शुरू कर दिया। अब गन्ना प्राप्त होने के बाद ही चीनी मिल में पूरी क्षमता से पेराई शुरू होगी। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व होने के कारण गन्ना छिलाई के लिए बाहर से आए मजदूर त्योहार मनाने के लिए घर चले गए। इससे गन्ने की छिलाई का काम धीमा पड़ गया है।
खबर में आगे कहा गया है कि, रविवार को हुई बूंदाबांदी से भी गन्ने की छिलाई में दिक्कत आ रही थी। चीनी मिल की एक दिन की पेराई क्षमता साढ़े 12 हजार क्विंटल है। इसके मुताबिक गन्ने की आपूर्ति न होने की वजह से चीनी मिल बंद हो जा रही है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि, गन्ना पहुंचाने के लिए किसानों से संपर्क किया गया है। पर्याप्त मात्रा में गन्ना हो जाने के बाद चीनी मिल को चालू कर दिया जाएगा।