बागपत : मुख्य गन्ना अधिकारी रामसेवक यादव ने कहा कि, किसानों को गन्ना प्रजाति की पहचान होनी चाहिए एवं क्षेत्र के अनुकूल गन्ना प्रजाति का चयन कर उसका बीज खरीदें। आपको बता दे की, गन्ना विकास विभाग की ओर से सूप गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य गन्ना अधिकारी यादव ने किसानों को गन्ना बोआई के लिए को. 0238 प्रजाति को कम करने और उसके स्थान पर नई प्रजाति का क्षेत्रफल बढ़ाने ने की अपील की। उन्होंने कहा, को. 0238 प्रजाति पर बीमारी के चलते उत्पादन में गिरावट होने की संभावना काफी बढ़ गई है। उत्पादन में गिरावट का सीधा असर किसानों की आय पर होता है, और इसलिए किसानों को उन्नत प्रजाति की बुवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा की, गन्ना प्रजाति को.0238 के लाल सड़न बीमारी के प्रति रोग ग्राही हो जाने के कारण किसान उसके स्थान पर कोशा 13235, को.0118 कोलख14201 व को.15023 आदि प्रजातियों की बुवाई करें। इस दौरान सहकारी परिषद अधिकारी मुकुल कुमार, गन्ना पर्यवेक्षक राजपाल सिंह, अजय कुमार, ओम कुमार, ललित कुमार, संदीप कुमार, डायरेक्टर राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।