उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर में पेट्रोनेट कंपनी की कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित करने की योजना

सुल्तानपुर : पेट्रोनेट कंपनी द्वारा जिले में कंप्रेस्ड बायोगैस का प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई है। कंपनी ने प्लांट स्थापित करने के लिए राज्य सरकार से 15 एकड़ भूमि मांगी है। यह प्लांट स्थापित होने के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने के आसार हैं। शासन के निर्देश पर कंपनी को भूमि देने के लिए उसकी तलाश अधिकारियों ने शुरू कर दी है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, भूमि आवंटन को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।उद्योग विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी की ओर से बड़ा प्लांट स्थापित करके उसमें स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा। प्लांट में बनने वाली गैस का प्रयोग रसोई गैस में किया जाएगा। जिला उद्योग अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि पेट्रोनेट कंपनी की मांग पर भूमि की तलाश प्रशासन की ओर से कराई जा रही है। विभागीय अधिकारी भी इसमें लगे हैं। भूमि मिलते ही उसकी सूचना कंपनी को दी जाएगी। भूमि से रजामंद होने पर कंपनी प्लांट की स्थापना करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here