जौनपुर: उत्तर प्रदेश में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है और इसका ही नतीजा है की राज्य के कई जिलों में एथेनॉल उत्पादन प्लांट लगाने के लिए कई कंपनियां रूचि दिखा रही है। अब जौनपुर जिले में भी इंडियन ऑयल कंपनी ने एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से शाहगंज तहसील के गैरवाह में 35 एकड़ भूमि लीज पर उपलब्ध करा दी गई है।
इस प्लांट से करीब तीन से चार हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है। आपको बता दे की, इस काम की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति-2022 के तहत की जाएगी।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ‘नेडा’ के परियोजना अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा की, पेट्रोल-डीजल में एथेनॉल बनाने के निर्देश के क्रम में इंडियन ऑयल कंपनी की तरफ से एथेनॉल प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से शाहगंज तहसील के गैरवाह में 35 एकड़ भूमि लीज पर दी जा चुकी है। इससे तीन चार हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।