बरेली, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद का मंगलवार को गांव मिर्जापुर औरंगाबाद में आगमन हुआ, जहां उनका लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान गन्ना समिति के निवर्तमान उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने केसर चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान चुकता न किए जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि, किसानों के भुगतान में विफल मिलों के खरीद केंद्र दूसरी मिलों को आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने किसानों को यह कहते हुए आश्वस्त किया की, जल्द से जल्द भुगतान के लिए वह गन्ना मंत्री से भी वार्ता करेंगे।
तहसील के गांव मिर्जापुर औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रसाद ने कहा कि,आईटी व इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में रोजगार कई अवसर हैं, जिसका क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। जनसभा का संचालन दीप चंद्र पांडे एडवोकेट ने किया।इस दौरान क्षेत्रिय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, ब्लाक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी, सरदार निरंजन सिंह, पूर्व विधायक हेमराज वर्मा आदि मौजूद रहे।