मुरादाबाद : हिंदुस्तान समाचार में प्रकाशित खबर के अनुसार, मुरादाबाद मंडल की अधिकतर चीनी मिलों ने गन्ने की खरीद शुरू कर दी है। मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जनपदों में कुल 23 चीनी मिलें है, और इनमें से 12 से अधिक चीनी मिलों ने गन्ने की पेराई शुरू कर दी हैं। संभल की मझावली चीनी मिल ने किसानों का गन्ना खरीदकर पेराई शुरू करने के बाद 31 अक्टूबर तक का 1 करोड़ 65 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया है। मुरादाबाद मंडल में कुल 23 चीनी मिलें हैं। इनमें 10 चीनी मिलें अकेले बिजनौर जनपद में हैं।
संभल की मझावली चीनी मिल मंडल में सबसे पहले संचालित हुई थी। बिजनौर की छह चीनी मिलें चालू हो गई हैं। इसके अलावा अमरोहा और मुरादाबाद में भी चीनी मिलें चलने लगी हैं। पीबीएस फूड्स शुगर प्राइवेट लिमिटेड, चांदपुर (बिजनौर) भी जल्द ही संचालित हो जाएगी। किसान सहकारी मिल नजीबाबाद 11 नवम्बर को, मुरादाबाद की बेलवाड़ा, रानीनांगल 8 को, रामपुर की त्रिवेणी चीनी मिल, मिलक नारायणपुर 8 को, किसान सहकारी चीनी मिल बिलासपुर 29 नवंबर को संचालित होनी है।उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने कहा कि, गुरुवार तक मंडल में 12 से अधिक चीनी मिलें संचालित हो गई हैं।