उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय लोकदल ने सरकार से जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने को कहा

बुलंदशहर: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य तय नहीं किया है। स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर जल्द गन्ना मूल्य घोषित कर ब्याज सहित भुगतान करें। सरकार किसान, युवाओं और मजदूरों की समस्या सुलझाने में विफल साबित हुई है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया की, प्रदेश सरकार चीनी मिल मालिकों से मिली हुई है, जिसकी वजह से अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है और न ही गन्ने का भुगतान किया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पीके सिंह, प्रबुद्ध कुमार, जिलाध्यक्ष पंकज प्रधान, जिला सयोजक डा.कुंवरवीर सिंह, अभिषेक त्यागी, बिजेंद्र सिंह, अरुण चौधरी, सुनील चरोरा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here