लखनऊ : जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली रालोद (RLD) गुरुवार (17 अगस्त 2023) को गन्ना किसानों को तत्काल बकाया भुगतान की मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजेगी। आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि, पार्टी राज्य भर में जिला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी। उन्होंने कहा, अगर गन्ना किसानों की चिंता दूर करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए तो पार्टी प्रदर्शन करेगी। हाल ही में रालोद के कई विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात कर किसानों को समय पर गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की थी।
दुबे ने कहा कि, यूपी में गन्ना न केवल किसानों और मजदूरों बल्कि व्यापारियों की भी आजीविका का केंद्र बिंदु है। किसानों को अभी भी हजारों करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना बाकी है। वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान राज्य सरकार ने कहा कि, 2022-23 पेराई सत्र के लिए किसानों को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जाना बाकी है। दुबे ने कहा कि, पार्टी दोषी चीनी मिलों के खिलाफ उचित कार्रवाई और बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित अविलंब कराने की मांग करेगी।