उत्तर प्रदेश : संजय तोमर को गन्ना समिति चीनी मिल संघ का अध्यक्ष चुना गया

पीलीभीत : गन्ना किसानों की मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में गन्ना समिति चीनी मिल दिल्ली गेट संघ उप्र. के गठन का निर्णय सर्वसम्मति से गन्ना विकास समिति पूरनपुर की वार्षिक सामान्य बैठक में लिया गया। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, सर्वसम्मति से गन्ना समिति चीनी मिल प्रतिनिधि संघ उप्र का अध्य़क्ष संजय सिंह तोमर को चुना गया।

इस बैठक में पूरे प्रदेश के गन्ना समिति चीनी मिल प्रतिनिधि संघ उत्तर प्रदेश का अक्टूबर 2025 में प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन आयोजित करने और किसानों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण एवं गन्ना समिति से संचालित संस्थाओं, महाविद्यालय में प्रतिनिधियों के संपूर्ण भागीदारी हस्तक्षेपी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जीत सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, ओमप्रकाश, गोकुल प्रसाद, अवतार सिंह, कालीचरण, रामपाल, रंजीत कुमार, मोहम्मद अहमद, पतिराम, कमलेश मिश्रा, जय नारायण अग्निहोत्री, श्रीकृष्णा, संजीव कुमार पांडे, रामप्रसाद, भीमसेन, रमेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, गगनदीप सिंह, शालिग्राम, रामलाल, रामकुमार, निशांत सिंह आदि मौजूद रहे।

 

प्रमुख समाचार:

उत्तर प्रदेश: सरकार का गन्ना बेल्ट में फलों तथा सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने का फैसला

 

चीनी उद्योग और संबंधित क्षेत्रों से जुड़ी खबरों के लिए, चिनीमंडी पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here