उत्तर प्रदेश: कीट प्रबंधन और अन्य विषयों पर तीन जिलों के गन्ना किसानों को वैज्ञानिकों ने किया प्रशिक्षित

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादन बढ़ाने और किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बाबू गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान सेवरही में शुक्रवार को देवरिया, बस्ती और गोंडा जिले के विभिन्न समितियों से आए गन्ना किसानों को संस्थान के वैज्ञानिकों ने प्रशिक्षित किया। इस दौरान किसानों को कीट प्रबंधन, नवीन कृषि यंत्रों के प्रयोग, उन्नत किस्म के बीजों का इस्तेमाल, संतुलित मात्रा में कीटनाशकों व उर्वरकों के प्रयोग के साथ-साथ अन्य जानकारियां भी दी गईं। वैज्ञानिकों ने गन्ने की उपज लागत को कम करके आय बढ़ाने की जानकारी दी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार,सेवरही के बाबू गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं शोध संस्थान में देवरिया व गोंडा के 50-50, बस्ती से आए 47 समेत 147 गन्ना किसानों को गन्ने की उन्नत खेती के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. सुभाषचंद्र सिंह ने कहा कि,सरकार किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है,और इसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए।इस दौरान संस्थान की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अर्चना सिराडी, डॉ विनय कुमार मिश्र, डॉ.वाईपी भारती, डॉ.कमलकिशोर साहू, डॉ.सत्येंद्र कुमार, डॉ.कृष्णपाल सिंह, प्रेमप्रकाश द्विवेदी, संजय शुक्ल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here