उत्तर प्रदेश: गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग को लेकर सपा आक्रामक

मेरठ : गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग और अमेरिका द्वारा भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियाँ लगाकर वापस भेजने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कुछ सपा नेता और कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर और हाथ-पैरों में बेड़ियां डालकर शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर गन्ना मूल्य 1100 रुपये किए जाने की मांग की।

विपिन चौधरी के नेतृत्व में हुए आंदोलन में निरंजन सिंह, विजय राठी, अनीता पुंडीर, गौरव चौधरी, शेरा जाट, मोहमद चांद, अमित शर्मा, सम्राट मलिक, मोहम्मद अब्बास, गजनफर अलवी समेत आंदोलनकारियों गन्नों के साथ जमकर नारेबाजी की। गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं किए जाने को लेकर आक्रोश जताया। इस अवसर पर अजय अधाना, एहतेशाम इलाही, नेहा गौड़, रजत शर्मा, मृदूला यादव, नजमा अब्बासी, संगीता राहुल, इकराम बालियान, सरदार जीतू सिंह नागपाल, हाजी आदिल अंसारी, शशिकांत गौतम, जीशान अहमद, नकुल सियाल, अनिल वर्मा, विनीत पायला, जफर चौधरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here