देवरिया: शीत कालीन सत्र सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद रामाशंकर राजभर ने जनपद में बंद पड़ी बैतालपुर चीनी मिल का आधुनिकीकरण और गौरीबाजार चीनी मिल के मजदूरों के बकाया वेतन का मुद्दा सदन में उठाया। सांसद राजभर ने कहा कि, जनपद के किसान, मजदूर धरने पर हैं, लेकिन उनके आंदोलन को नजरअंदाज किया जा रहा है।
उन्होंने पीठासीन लोक सभा स्पीकर संध्या राय से प्रस्तावित रामजानकी मार्ग से एनएच 427ए, और 427बी के निर्माण में किसानों के मुआवजे में की जा रही दो तिहाई कटौती को रोकने तथा गौरी बाजार चीनी मिल के मजदूरों के बकाया वेतन लगभग चौदह करोड़ 73 लाख के भुगतान कराने एवं वैतालपुर चीनी मिल का आधुनिकीकरण कर चलाने की मांग की।