फर्रुखाबाद: गन्ना किसानों के लंबित भुगतान का मुद्दा जितना अहम है, उतना ही मिल कर्मियों के वेतन का मुद्दा भी महत्वपूर्ण बना हुआ है। अब चीनी मिल कर्मचारी भीअपनी मांगो को लेकर एक्शन मोड़ में है। वेतन के असमान वितरण व अन्य समस्याओं पर फर्रुखाबाद की सहकारी चीनी मिल के संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मिल गेट पर धरना देकर विरोध जताया।
कर्मचारियों ने बताया कि, उनकी सेवा शर्तों का न तो कोई नियम है, न वेतन निर्धारण। जब चाहे जिस कर्मचारी को हटा दिया जाता है। कई सालों से काम कर रहे कई पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। वेतन निर्धारण का कोई नियम नहीं है। इन्हीं समस्याओं पर कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांग पर जीएम से वार्ता की व ज्ञापन दिया।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कर्मचारियों के मुताबिक जीएम ने पांच दिन में समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। जीएम किशनलाल ने कहा कि, कर्मचारियों का वेतन व पारिश्रमिक चीनी मिलों के संघ मुख्यालय से ही तय होता है। इनके मांगो को संघ मुख्यालय भेज दिया जाएगा और वहां से जैसा निर्देश मिलेगा उस आधार पर काम किया जाएगा।