आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने इस सीजन में चीनी के साथ साथ इथेनॉल उत्पादन पर भी काफी जोर दिया है। चीनी मिल सठियांव की सह इकाई असवानी प्लांट ने भी इथेनॉल विभिन्न कंपनियों में आपूर्ति कर लगभग तीन करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल सठियांव इस सीजन गन्ना लक्ष्य से दूर है। मिल ने सीजन 2020-21 में 45.5 लाख क्विंटल गन्ना क्रशिग का लक्ष्य रखा था, जिसके सापेक्ष लगभग 24 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई के साथ 8.67 फीसद रिकवरी दर की है। प्लांट के मैनेजर ने बताया कि चालू सत्र में तीन करोड़ का शुद्ध लाभ मिला है। यहां से भारत, हिन्दुस्तान व इंडियन आयल कंपनी को एथनाल दिया जाता है।