कुशीनगर : किसानों के गन्ना बकाया भुगतान के लिए तहसील प्रशासन ने कप्तानगंज चीनी मिल की बसहिया उर्फ कप्तानगंज तथा दुबौली में स्थित तीन जमीनों को नीलाम करने का फैसला लिया है। एसडीएम ने नीलामी की तिथि 24 जनवरी तय करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।मिल 77 करोड़ का भुगतान करने में विफल रही है। तीन साल पहले प्रशासन के दबाव बनाने पर प्रबंधन ने मिल में ताला लगा दिया था। तब प्रशासन ने मिल कुर्क कर ली थी। आपको बता दे की, चीनी मिल से इलाके के करीब 10,000 से अधिक गन्ना किसान जुड़े थे। मिल मजदूरों की संख्या 1000 से अधिक है। पेराई सत्र 2022-23, 2023-24 और मौजूदा सत्र 2024-25 में भी मिल बंद है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उप जिलाधिकारी कार्यालय कप्तानगंज द्वारा बसहिया उर्फ कप्तानगंज स्थित एक अरब 11 करोड़ 17 लाख 77 हजार 500 रुपये और तीन करोड़ 93 लाख 30 हजार रुपये के साथ दुबौली में स्थित 34 लाख 8 हजार 600 रुपये मूल्य की तीन जमीनों को 24 जनवरी को नीलाम करने की अधिसूचना जारी की गई है। दूसरी तरफ चीनी मिल प्रबंधन हर हाल में मिल चलाने की जुगत में लगा है।