सहारनपुर: प्रदेश की कई चीनी मिलों ने पूरी क्षमता से पेराई करने के लिए गन्ना तस्करों की लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में गन्ना तस्करी काफी बड़ा मुद्दा है। किसान सहकारी चीनी मिल प्रबंधन ने पेराई सत्र में हरियाणा के लिए गन्ने की तस्करी करने वाले तस्करों को चेतावनी देते हुए किसानों को जागरूक किया।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक राजकुमार मित्तल तथा मुख्य गन्ना अधिकारी अंकित चौधरी ने क्षेत्र के ग्राम असदपुर, झरौली, हैदरपुर, चोरी मंडी, अपलाना, कुतुबपुर, माजरी, हुसैनपुर, इस्माइलपुर आदि दर्जनभर गांवों का दौरा किया। मुख्य गन्ना अधिकारी ने बताया कि नवंबर माह के पहले पखवाड़े में ही चीनी मिल का पेराई सत्र आरंभ होने वाला है। इसके लिए क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना तौल पर्चियां एवं इंडेंट जारी किया जा रहा है।
पेराई सत्र के दौरान कुछ तस्कर हरियाणा राज्य की चीनी मिलों के लिए क्षेत्र के किसानों को बरगला कर गन्ना खरीद लेते हैं। इससे सहकारी चीनी मिल सरसावा की पेराई प्रभावित होती है। किसान भी कभी-कभी लालच में आकर इन तस्करों के चक्कर में फंस जाता है परंतु किसानों को भी सोचना चाहिए कि चीनी मिल क्षेत्र की आर्थिक तरक्की का बहुत बड़ा केंद्र है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक राजकुमार मित्तल ने किसानों से अपील की कि वे किसान सहकारी चीनी मिल सरसावा को ही अपने गन्ने की आपूर्ति करें। इससे किसानों के बॉन्ड प्रभावित न हो।