उत्तर प्रदेश: पूरनपुर में बढ़ा गन्ना क्षेत्र

पूरनपुर, उत्तर प्रदेश: पूरनपुर में इस बार गन्ने के क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। हालही में समाप्त हुए गन्ना सर्वे में इसका पता चला है।

अमर उजला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में क्षेत्र में गन्ने का रकबा 2.46 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल पूरनपुर समिति क्षेत्र में 21607.276 हेक्टेयर में गन्ने की फसल हुई थी। इस बार 22139.782 हेक्टेयर में गन्ने की फसल लहलहा रही है। गन्ने की औसत पैदावार में भी 25 क्विंटल प्रति एकड़ की बढ़ोत्तरी हुई है।

अगर गन्ना आवंटन की बात की जाए तो, क्षेत्र का गन्ना पूरनपुर के अलावा पीलीभीत की एलएच चीनी मिल, गुलरिया चीनी मिल, बरखेड़ा चीनी मिल और संपूर्णानगर चीनी मिल को भी आवंटित होता है। पूरनपुर सहकारी समिति में 33600 गन्ना सदस्य हैं।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गन्ना सर्वे का कार्य चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here