उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में गन्ने का पेराई सत्र अंतिम दौर में पहुंच गया

मुजफ्फरनगर : जिले में गन्ने का पेराई सत्र अंतिम दौर में पहुंच गया है, और खाईखेड़ी, टिकौला और भैसाना चीनी मिल का पेराई सत्र खत्म हो गया। आईपीएल ग्रुप की रोहाना चीनी मिल का सत्र भी इसी सप्ताह पूरा होने की संभावना है। खतौली और मोरना मिल का सत्र और कुछ दिन चलने की संभावना है।अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, जनपद की आठ चीनी मिलों ने अभी तक 947 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। अब तक 96 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। पिछले सत्र के मुकाबले इस बार चीनी का उत्पादन अधिक होने की संभावना हैं।

खतौली, तितावी, मोरना, मंसूरपुर और रोहाना कलां चीनी मिल का पेराई सत्र चल रहा है। जिले की भैसाना चीनी मिल ने अब तक करीब 33 प्रतिशत भुगतान किया है। मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में 122 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की। 292 करोड़ रुपये किसानों का बकाया है।टिकौला चीनी मिल का पेराई सत्र समाप्त हो गया है। चीनी मिल ने किसानों का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। इसके अलावा खतौली, आईपीएल ग्रुप की तितावी और रोहाना मिल भी किसानों को बेहतर भुगतान कर रही है।

गन्ना एवं चीनी आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय के निर्देश पर गन्ने में बीमारी की जांच के लिए परिक्षेत्र के हिसाब से टीमें बनाई गईं हैं। डीसीओ संजय शिशोदिया ने बताया कि खेतों पर पहुंचकर बीमारियों के विषय में जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी। किसानों से आह्वान किया जा रहा है कि बीमारी फैला रही 0238 प्रजाति की इस बार बुवाई न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here