उत्तर प्रदेश: बकाया भुगतान को लेकर गन्ना विभाग एक्शन मोड़ में; बरेली में चीनी मिलों को नोटिस जारी

बरेली, उत्तर प्रदेश: बकाया भुगतान को लेकर जिला गन्ना विभाग एक्शन मोड़ पर है। पत्रिका में प्रकाशित खबर के अनुसार, नवाबगंज और बहेड़ी चीनी मिलें 208 करोड़ का भुगतान नहीं कर रही हैं। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने डिफाल्टर चीनी मिलों को नोटिस जारी किए हैं। वर्ष 2023- 24 में बरेली जिले की पांच फरीदपुर, बहेड़ी, मीरगंज, नवाबगंज और सेमीखेड़ा स्थित गन्ना मिलों ने कुल 1208.16 करोड़ रुपये के गन्ने की खरीद किसानों से की थी, जिसके सापेक्ष 20 अगस्त तक करीब 1000 करोड़ का भुगतान किसानों को कर दिया गया है, लेकिन 208.16 करोड़ का भुगतान पेराई सत्र के संपन्न होने के कई माह तक भी अटका हुआ है।

खबर में आगे कहा गया है की, नवाबगंज की ओसवाल चीनी मिल पर 56.56 करोड़ और बहेड़ी की केसर चीनी मिल पर 151.6 करोड़ का भुगतान लंबित है। अन्य तीन चीनी मिलों ने शत-प्रतिशत भुगतान किसानों को कर दिया है। भुगतान न होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है की धान की फसल में उर्वरक और कीटों से बचने के लिए रसायन छिड़काव के लिए उन्हें रुपयों की आवश्यकता है, लेकिन चीनी मिलें गन्ने का भुगतान नहीं कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here