प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ना खेती से सम्बन्धित समसामयिक विषयों पर आधुनिकतम एवं तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु साप्ताहिक रूप से प्रत्येक शनिवार को सायं 4ः00 बजे से फेसबुक लाइव कार्यक्रम का आयोजन उ.प्र. गन्ना शोध परिषद द्वारा किया जाता है।
उ.प्र. गन्ना शोध परिषद के निदेशक डा. एस.के. शुक्ल ने बताया कि इस सप्ताह आगामी 20 मई को आयोजित होने वाले फेसबुक लाइव कार्यक्रम में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, श्री संजय आर. भूसरेड्डी प्रदेश के गन्ना किसानों को सम्बोधित करेगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के गन्ना किसानों के हितों के लिए किये गये महत्वपूर्ण कार्यो पर श्री भूसरेड्डी जी से विशेष वार्ता आयोजित की जायेगी।
उ.प्र. गन्ना शोध परिषद के निदेशक डा. शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में गन्ना विकास विभाग पूर्णतया डिजिटल हो गया है तथा प्रदेश का गन्ना किसान स्मार्ट गन्ना किसान की श्रेणी में आ गया है। आज प्रदेश का गन्ना किसान घर बैठे मोबाइल पर सर्वे-सट्टा से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी ई-गन्ना ऐप पर तथा कृषि निवेशों की आनलाइन जानकारी कृषि निवेश ऐप पर प्राप्त कर रहा है। यहॉ तक की गन्ना सप्लाई हेतु सप्लाई टिकट भी डिजिटली एस.एम.एस. के रूप में प्राप्त कर रहा है।
निदेशक ने कहा कि इन सबके पीछे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्री संजय भूसरेड्डी जी की दूरगामी सोच ही है जिससे आज प्रदेश का किसान लाभान्वित हो रहा है। उन्होंनें कहा कि यह फेसबुक लाइव कार्यक्रम आगामी शनिवार 20 मई, 2023 को सायं 4ः00 बजे से गन्ना आयुक्त कार्यालय, लखनऊ से प्रसारित होगा। निदेशक डा. शुक्ल ने प्रदेश के किसानों से आवाह्न किया है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जुड़कर लाभ उठायें। यह गन्ना विकास विभाग एवं उ.प्र. गन्ना शोध परिषद के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल से प्रसारित होगा।