उत्तर प्रदेश : गन्ना किसानों को निराश्रित पशुओं से मिलेगी राहत, मिल अनुदान पर सोलर झटका मशीन उपलब्ध कराएगी

गोरखपुर : निराश्रित पशुओं द्वारा होने वाले फसल नुकसान से गन्ना किसान काफी चिंतित है, लेकिन किसानों की यह चिंता जल्द ही खत्म होने के आसार दिख रहे है।उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की पिपराइच चीनी मिल ने गन्ना किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर सोलर झटका मशीन उपलब्ध करने का फैसला किया है। इस मशीन पर अधिकतम खर्च प्रति हेक्टेयर 13 हजार रुपये आएगा। लाभार्थी किसानों को योजना के तहत 50 फीसदी अनुदान मिलेगा।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना किसानों को नियमित भुगतान और कई तरह के प्रोत्साहन के बाद भी पिपराइच चीनी मिल की क्षमता के अनुरूप गन्ना की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। गन्ना किसान लम्बे समय से निराश्रित पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए सोलर झटका मशीन अनुदान पर उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग कर रहे थे। पहली बार पिपराइच चीनी मिल ने 30 हेक्टेयर फसल को सोलर झटका मशीन से सुरक्षित करने का निर्णय लिया है। सहकारी गन्ना विकास समिति पिपराइच, सरदारनगर और बोदरवार से जुड़े गन्ना किसानों को यह सुविधा फिलहाल उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे किसान जो गन्ना की खेती को सुरक्षित रखने के लिए सोलर झटका मशीन के लिए आवेदन करेंगे प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13 हजार रुपये की मशीन पर 50 फीसदी अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here